फैमिली के साथ घूमने का बना रहें हैं प्लान तो अलवर की ये हैं 7 बेस्ट जगहें

Zee News Desk
Jul 26, 2024

गरभाजी जलप्रपात

प्राकृतिक प्रेमियों के लिए यह जगह बेहद खास है. यहां पर चट्टानों से गिरते पानी का मनमोहक नजारा देखने को मिलेगा.

भानगढ़

सरिस्का अभयारण्य से 50 किलोमीटर दूर भानगढ़ का शानदार शहर है.

पुरजन विहार

मानसून में घूमने के लिए यह जगह सबसे बेस्ट है. जिसे स्थानीय शिमला के रूप में जाना जाता है.

फ़तेह जंग गुम्बद

यह शानदार मकबरा, जो गुंबदों और मीनारों की खूबसूरती देखने लायक है.

मूसी महारानी की छतरी

महाराजा बख्तावर सिंह और उनकी रानी, मूसी की याद में बनाया गया हैं. जो बेहद शानदार हैं.

अलवर सिटी पैलेस

कमल के फूलों के आधार पर बनाया गया यह सुंदर संगमरमर के मंडप हैं जिसका नजारा देखने लायक है.

बाला किला

पहाड़ी के ऊपर बना यह एक विशाल बाल किला है. जो वन सफारी के लिए फेमस है.

VIEW ALL

Read Next Story